देश में हवाई सफर हो सकता है महंगा, जानिए पूरा मामला?

देश में हवाई मार्ग से सफऱ करना मंहगा हो सकता है. सरकार के सुझाव के मुताबिक पैसेंजर सर्विस फीस बीस रुपये बढ़ा दी जाएगी, ताकि सीआईएसएफ के सुरक्षा मद पर पेंडिग रकम चुकाई जा सके. ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय सफर भी 1.60 डॉलर मंहगा होगा .सीआइएसएफ के डीजी राजेश रंजन ने कहा कि पीएसएफ का मुद्दा एडवांस स्टेज में है और इसपर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा.      

देश में हवाई सफर हो सकता है महंगा, जानिए पूरा मामला?

CISF के डीजी राजेश रंजन ने कहा कि सुरक्षा बल हर तरह के खतरे से निपटने के लिये तैयार है

खास बातें

  • देश में हवाई सफर हो सकता है महंगा
  • सीआइएसएफ से जुड़ा है किराया बढ़ोत्तरी का मसला
  • जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली:

देश में हवाई मार्ग से सफऱ करना मंहगा हो सकता है. सरकार के सुझाव के मुताबिक पैसेंजर सर्विस फीस बीस रुपये बढ़ा दी जाएगी, ताकि सीआईएसएफ के सुरक्षा मद पर पेंडिग रकम चुकाई जा सके. ऐसे ही अंतरराष्ट्रीय सफर भी 1.60 डॉलर मंहगा होगा .सीआइएसएफ के डीजी राजेश रंजन ने कहा कि पीएसएफ का मुद्दा एडवांस स्टेज में है और इसपर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा.      

यह भी पढ़ें- अर्धसैनिक बलों के जवान अब हवाई जहाज से भी कर सकेंगे दिल्ली से कश्मीर तक का सफर, सरकार ने दी मंजूरी

वही पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर जैश के आतंकी आतंकी हमले के बाद देश के सारे एयरपोर्ट और सुरक्षा प्रतिष्ठानों की हिफाजत का जिम्मा संभालने वाली सीआईएसएफ हाई एलर्ट पर है. सीआईएसएफ के डीजी राजेश रंजन ने कहा कि बल हर तरह के खतरे से निपटने के लिये तैयार है और ऐसे खतरों से निपटना ट्रेनिंग का हिस्सा है. डीजी के मुताबिक जब भी ऐसे इनपुट मिलते है उसी के मुताबिक रणनीति तय की जाती है .

सीआईएसएफ के पास 61 हवाई अड्डे के साथ साथ परमाणु एवं अंतरिक्ष संस्थान , समुद्री बंदरगाह ,दिल्ली मेट्रो, लाल किला और ताज महल जैसे ऐतिहासिक स्मारक की सुरक्षा का जिम्मा भी है.  डीजी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के तीनों एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा भी सीआईएसफ के पास आ जाएगा . इसके लिये नागरिक उड्डयन मंत्रालय से स्वीकृति मिल चुकी है और अब गृह मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है. फिलहल इन तीनों एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआरपीएफ के जिम्मे है. 

वीडियो- अब विमान से श्रीनगर जाएंगे सीआरपीएफ के जवान 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com