एयर इंडिया के कर्मचारी को मिला 'ईमानदारी' का इनाम, इतिहास में पहली बार दी समय पूर्व पदोन्नति

एयर इंडिया के कर्मचारी को मिला 'ईमानदारी' का इनाम, इतिहास में पहली बार दी समय पूर्व पदोन्नति

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • चंद्र कई मौकों पर यात्रियों के छोड़े गए कीमती सामान, नकद लौटा चुके हैं
  • एयर इंडिया ने अब उन्हें इस गुण के चलते समयपूर्व पदोन्नत कर पुरस्कृत किया
  • इस राष्ट्रीय एयरलाइंस के इतिहास में ऐसा पहली बार किया गया है
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया की सुरक्षा शाखा के कर्मचारी सुभाष चंद्र पांच लाख रुपये की विदेशी मुद्रा और सोने के गहने समेत यात्रियों की नकद राशि और महंगी चीजें लौटाकर अपनी अनुकरणीय ईमानदारी एवं पेशेवर निष्ठा का नियमित रूप से परिचय देते रहे हैं. राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने अब उन्हें इस गुण के चलते समय से पहले पदोन्नत कर पुरस्कृत किया है. ऐसा इस संस्था ने पहली बार किया है.

एयर इंडिया के आधिकारिक बयान के मुताबिक, एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने एयरलाइन के सुरक्षा विंग में इस समय तैनात सुभाष चंद्र को उनके 'अनुकरणीय आचरण' के लिए सुरक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया है. बयान में कहा गया है, '15 अगस्त को, कार्यक्रम समापन के बाद एयर इंडिया में सुरक्षा कार्यकारी निदेशक आलोक सिंह (आईपीएस) ने सुरक्षा अधिकारी को रैंक प्रदान कर सम्मानित किया.'

एयर इंडिया ने बताया कि चंदर विज्ञान में स्नातक हैं और उन्होंने विमानन सुरक्षा से जुड़े कई कोर्स किए हैं. उन्होंने कई मौकों पर यात्रियों द्वारा छोड़े गए कीमती सामान, नकद और अन्य चीजें वापस की. बयान कहता है, 'चंदर ने यात्रियों द्वारा छोड़ी गई चीजें लौटायीं और कई मामलों में तो यात्री सामान लौटाए जाने तक उनके गुम हो जाने के बारे में अनजाने रहते थे.'

बयान के अनुसार एक ऐसा ही मामला इस साल जून का है, जब हांगकांग से पहुंची एक विमान की चेकिंग के दौरान उसे पांच लाख रुपये की विदेशी मुद्रा एक पर्स में मिली और उन्होंने उसे संबंधित यात्री को लौटा दिया. चंदर पिछले करीब 29 साल से एयर इंडिया में कार्यरत है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com