विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2011

एयर इंडिया विमान में 8 घंटे तक फंसे रहे यात्री

लंदन: अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में रविवार को करीब 110 यात्री गैटविक हवाई अड्डे पर आठ घंटे तक फंसे रहे क्योंकि कोहरे की वजह से इस विमान का रास्ता बदल दिया गया। अहमदाबाद-मुंबई-लंदन फ्लाइट (एयरइंडिया 131) को स्थानीय समयानुसार साढ़े सात बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन कोहरे की वजह से यह विमान अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाया और मार्ग बदलने पर आधे घंटे बाद गैटविक हवाई अड्डे पर पहुंचा। इस विमान में 109 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। इस घटना ने तब नया मोड़ ले लिया जब गुस्साए यात्री विमान से उतरने पर अड़ गये और शांति बनाए रखने के लिए ससेक्स पुलिस को बुलाया गया। गैटविक से हीथ्रो की दूरी करीब 75 किलोमीटर है। गुस्साए यात्रियों ने ध्यान नहीं देने की शिकायत की और वे इस बात को लेकर परेशान थे कि उन्हें विमान से नीचे उतरने नहीं दिया जा रहा। यात्रियों ने कहा कि चालक दल से कोई संदेश नहीं मिला और ऐसे में विमान में मौजूद यात्री गुस्से में आ गए। गैटविक हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि विमान के यात्रा पूरी करने से पहले एयरलाइन चालक दल के नये सदस्यों का इंतजार कर रही थी। शांति भंग होने से रोकने के लिए ससेक्स पुलिस को बुलाया गया। आखिरकार यह विमान अपराह्न साढ़े चार बजे गैटविक से रवाना होकर हीथ्रो पहुंचा। दिल्ली में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि गैटविक पर विमान के उतरने के बाद भारत से लंदन तक विमान को ले जाने वाले चालक दल का फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) लागू हुआ और विमान को वापस हीथ्रो ले जाने के लिए नये चालक दल की जरूरत पड़ी। लंदन से मुंबई जाने वाले विमान की वापसी उड़ान की रवानगी करीब 10 घंटे देरी से हुई। प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया का विमान उन पांच विमानों में शामिल था जिनका मार्ग खराब मौसम और खराब दृश्यता की वजह से गैटविक हवाई अड्डे की ओर बदला गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, यात्री, AIR India, Passengers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com