विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

विमान में आई तकनीकी खराबी, यात्रियों के साथ विमान में सवार थीं ममता बनर्जी

शनिवार की शाम विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया का एक विमान चार घंटे देरी से उड़ा. इस विमान में पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सवार थीं.

विमान में आई तकनीकी खराबी, यात्रियों के साथ विमान में सवार थीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत के लिए यहां आई थीं
नई दिल्ली: शनिवार की शाम विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया का एक विमान चार घंटे देरी से उड़ा. इस विमान में पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सवार थीं. कोलकाता जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान की कूलिंग यूनिट में आई तकनीकी खराबीकी वजह से इसकी उड़ान में चार घंटे विलंब हो गया.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का विमान आसमान में चक्कर लगाता रहा

एयर इंडिया का विमान दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरने के लिए तैयार था लेकिन इसमें तकनीकी समस्या की वजह से एयरलाइन ने एक अन्य विमान की व्यवस्था की. इसके बाद विमान यहां से शाम छह बजकर 11 मिनट पर रवाना हुआ.

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी बोलीं, विमान हादसे में नहीं हुई थी नेताजी की मौत

नाम न जाहिर करने की शर्त पर एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान की एक कूलिंग यूनिट में समस्या आने की वजह से देरी हुई. इंजीनियर्स की टीम ने इसे बदलने की कोशिश की लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हो पाया तब दूसरे विमान की व्यवस्था की गई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत के लिए यहां आई थीं.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
विमान में आई तकनीकी खराबी, यात्रियों के साथ विमान में सवार थीं ममता बनर्जी
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com