
इंडिगो की फ्लाइट रांची से दिल्ली आ रही थी.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा आज उस वक्त टल गया जब एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट आपस में टकराने से बचीं. एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि सुबह सवा 11 बजे एयर इंडिया का दिल्ली-गोवा एआई156 विमान रनवे 28 से उड़ान भरने वाला था तभी हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने पायलट से रुकने और वापस बे में जाने को कहा.
इसके कुछ मिनटों बाद ही इंडिगो का रांची-दिल्ली 6ई398 विमान उसी रनवे पर उतरा. एयर इंडिया के विमान में 122 यात्री सवार थे. एयर इंडिया का विमान दोपहर 12.50 मिनट पर आखिरकार गोवा रवाना हुआ.
इसके कुछ मिनटों बाद ही इंडिगो का रांची-दिल्ली 6ई398 विमान उसी रनवे पर उतरा. एयर इंडिया के विमान में 122 यात्री सवार थे. एयर इंडिया का विमान दोपहर 12.50 मिनट पर आखिरकार गोवा रवाना हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं