विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2017

बीकानेर में वायुसेना कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

सहायक कर्मी सुखदेव सिंह का शव उसकी बैरक के निकट संदिग्ध अवस्था में मिला

बीकानेर में वायुसेना कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला
प्रतीकात्मक फोटो.
बीकानेर: बीकानेर जिले के नाल एयरफोर्स क्षेत्र में मंगलवार को एक सहायक कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है.

नाल पुलिस थाना अधिकारी धर्म पूनियां ने आज बताया कि सहायक कर्मी सुखदेव सिंह का शव उसकी बैरक के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. पुलिस ने शव का पीबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें : उदयपुर: ऑस्‍ट्रेलियाई शख्‍स संदिग्‍ध परिस्थितियों में मृत पाया गया

वायुसेना स्टेशन नाल के वारंट ऑफिसर राजपाल सिंह राजपूत ने सुख देव सिंह का शव मिलने की सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि मृतक सुखदेव सिंह सिख पंजाब के आकलगढ का रहने वाला था. पुलिस इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com