विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2016

वायुसेना किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार : एयरचीफ मार्शल अरूप राहा

वायुसेना किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार : एयरचीफ मार्शल अरूप राहा
एयरचीफ मार्शल अरूप राहा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि वायुसेना किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है. एयरचीफ ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि दोतरफा युद्ध होने के हालात में भी वायुसेना अपने विरोधियों को सजा देने में सक्षम है लेकिन इसके इस्तेमाल पर फैसला सरकार को करना है.

गौरतलब है कि आतंकी अजहर मसूद के मसले पर चीन ने यूएन में पाकिस्तान का साथ दिया है. चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी के बीच एक दोतरफा युद्ध के सवाल पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ''1962 में हालात अलग थे, आज हम अपने विरोधियों को माकूल सजा देने में सक्षम हैं. उस वक्त चीन के साथ हुई जंग में वायुसेना को सरकार ने हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी थी.''

वायुसेना दिवस से पहले होने वाली सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार सेना के तीनों अंगों में से एक प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा मीडिया के समाने आए. उन्होंने पहले ही सर्जिकल हमले से जुड़े किसी सवाल के न पूछे जाने की बात कही लेकिन बाद में कहा कि यह मामला संवेदनशील है, लिहाजा वे नहीं बोलेंगे. राहा ने कहा कि मामला अभी गरम है.

पठानकोट में वायुसेना के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में राहा ने खामियां स्वीकार कीं और कहा कि ''यह हमला हमारे लिए एक झटका था. इससे सबक लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बना दी गई है. मसलन अब सेंसर, यूएवी और इन्फ्रा रेड जैसी कई अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं जिसे भेद पाना अब आतंकियों के लिए आसान नहीं होगा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस किसे बनाएगी मुख्यमंत्री? किसका क्या चांस
वायुसेना किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार : एयरचीफ मार्शल अरूप राहा
बसपा अध्यक्ष मायावती ने भरे मंच पर इनेलो नेता को पढ़ाया संविधान का पाठ, इस बात से थीं नाराज
Next Article
बसपा अध्यक्ष मायावती ने भरे मंच पर इनेलो नेता को पढ़ाया संविधान का पाठ, इस बात से थीं नाराज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com