विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पेलक्स में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पेलक्स में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आपात लैंडिंग के बाद भारतीय वायुसेना के MI-17 हैलिकॉप्टर ने लगभग 6 बजे सकुशल उड़ान भर ली है। टेक ऑफ के फौरन बाद हैलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी ख़राबी आ गई थी जिसकी वजह से बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में दोपहर लगभग ढाई बजे उतारना पड़ा।

वायुसेना का ये हैलीकॉप्टर नियमित अभ्यास पर था जब उसमें तकनीकी ख़राबी आ गई, लेकिन पॉयलट की सूझबूझ से लैंडिंग में क्रू के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई। बीकेसी के इस इलाके में कई बहुमंज़िला इमारतें हैं, जिसमें कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं।

हैलिकॉप्टर के उतरने के साथ ही उसे देखने, तस्वीर खींचने के लिए बड़ी तादाद में लोग उमड़ पड़े थे। पुलिस को मैदान में मौजूद भीड़ को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इलाके के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर कुंडलिक निगाडे ने बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब उन्हें चॉपर के उतरने की ख़बर मिली, प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि तकनीकी ख़राबी की वजह से क्रू के सदस्यों ने आपात लैंडिंग का फैसला किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पेलक्स में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com