एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. लोग कहते हैं कि आपने आपने पीठ पीछे BJP से हाथ मिला रखे हैं? एनडीटीवी के इस सवाल पर ओवैसी ने कहा कि 'जितने लोग जो कह रहे हैं, वो सही कह रहे हैं. उन्हीं के घर पर सौदा हुआ है. लेकिन अभी तक मेरे पैसे नहीं आए. उनसे कहिए कि मेरे पैसे भिजवा दें. बिल्कुल हुआ है. वो सही कह रहे हैं लेकिन मुझे मेरा शेयर नहीं मिला है. वो बोलने वाले सही कह रहे हैं.'
ओवैसी ने कहा, 'हम तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ते हैं. मैं भाजपा के खिलाफ जीतता हूं, महाराष्ट्र में इम्तियाज जलील शिवसेना के तीस साल के सांसद को हराते हैं. बिहार के किशनगंज में हमारे उम्मीदवार को तीन लाख वोट मिलते हैं. अगर वो नहीं होते तो जदयू वहां से जीत जाती. आप नहीं रोक पाते. नाच ना जाने तो आंगन टेढ़ा. हर चीज के लिए मुझे जिम्मेदार बनाएंगे तो बहुत अच्छा है.'
Exclusive: नागरिकता बिल पर बोले ओवैसी- मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में डालना चाहती है सरकार
साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) और एनआरसी (NRC) के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कि वे इसका वे इसका हर हाल में विरोध करेंगे और दूसरे दलों से भी ऐसा करने की अपील करेंगे. ओवैसी ने कहा, ''संविधान में नागरिकता को धर्म से नहीं जोड़ गया. पहली बार ऐसा हो रहा है जब बीजेपी की सरकार अपना असली चेहरा दिखा रही है.'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिखा दिया है कि वे अपनी विचारधारा पर अमल कर रहे हैं संविधान पर नहीं. उन्होंने कहा कि ये साफ तौर पर संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन है.'
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'ओवैसी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के बाद जो एनआरसी आएगा उसमें उन सभी को नागरिकता मिल जाएगी जो मुस्लिम नहीं हैं. और मुस्लिमों को डिटेंशन सेंटर में डाल दिया जाएगा. सरकार मुसलमानों को स्टेटलेस बनाना चाहती है. मोदी सरकार देश को बांटने का काम कर रही है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं