विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मजाक उड़ा' फंसा कॉमेडी ग्रुप AIB, तन्मय भट्ट के खिलाफ FIR दर्ज

AIB द्वारा टि्वटर पर पोस्ट किए गए फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला एक शख्स एक स्टेशन पर खड़े होकर मोबाइल चेक करते हुए दिख रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मजाक उड़ा' फंसा कॉमेडी ग्रुप AIB, तन्मय भट्ट के खिलाफ FIR दर्ज
दो साल पहले भी विवादों में रह चुका है AIB.
नई दिल्ली: कॉमेडी ग्रुप AIB की मुसीबत एकबार फिर बढ़ गई है.  AIB ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल की एक फोटो ट्वीट कर उनका मजाक बनाया था. टि्वटरबाजों ने जब ट्वीट डाले जाने पर AIB की आलोचना करनी शुरू की तब कॉमेडी ग्रुप ने तत्काल इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. हालांकि इसके बाद मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने ग्रुप के एक कॉमेडियन तन्मय भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि टि्वटरबाजों द्वारा खिंचाई और आलोचना के बाद कॉमेडी ग्रुप ने हालांकि ट्वीट डिलीट कर दिया था, लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं पड़ा था. ग्रुप के कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने ट्वीट किया था, हम जोक्स बनाते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे डिलीट भी करेंगे. फिर भी जोक्स बनाना बंद नहीं करेंगे. जरूरत पड़े तो मांफी भी मांगेगे. हमारे बारे में कोई क्या सोचता है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता. गौरतलब है कि कॉमेडी ग्रुप AIB पहले भी विवादों में रह चुका है. 2 साल पहले इस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लग चुका है. 
   
AIB द्वारा टि्वटर पर पोस्ट किए गए फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला एक शख्स एक स्टेशन पर खड़े होकर मोबाइल चेक करते हुए दिख रहा है. एआईबी की हरकत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने इसकी खिंचाई शुरू कर दी. इसके बाद कॉमेडी ग्रुप ने तत्काल पोस्ट डिलीट कर दी. हालांकि तब तक मुंबई पुलिस की नजर में भी यह ट्वीट आ गई थी और उसने इसे साइबर सेल को फॉरवार्ड कर दिया. पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: