
दो साल पहले भी विवादों में रह चुका है AIB.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने दर्ज किया एफआईआर
टि्वटरबाजों की आलोचना के बाद AIB ने डिलीट कर दी थी ट्वीट
पहले भी विवादों में रह चुका है कॉमेडी ग्रुप AIB
गौरतलब है कि टि्वटरबाजों द्वारा खिंचाई और आलोचना के बाद कॉमेडी ग्रुप ने हालांकि ट्वीट डिलीट कर दिया था, लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं पड़ा था. ग्रुप के कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने ट्वीट किया था, हम जोक्स बनाते रहेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे डिलीट भी करेंगे. फिर भी जोक्स बनाना बंद नहीं करेंगे. जरूरत पड़े तो मांफी भी मांगेगे. हमारे बारे में कोई क्या सोचता है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता. गौरतलब है कि कॉमेडी ग्रुप AIB पहले भी विवादों में रह चुका है. 2 साल पहले इस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लग चुका है.
Thank you for bringing this to our notice.We are forwarding this to the cyber police station.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 12, 2017
PS: Will continue making jokes. And deleting if necessary. And making jokes again. And Apologizing if necessary. Don't care what you think.
— Tanmay Bhat (@thetanmay) July 13, 2017
AIB द्वारा टि्वटर पर पोस्ट किए गए फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाला एक शख्स एक स्टेशन पर खड़े होकर मोबाइल चेक करते हुए दिख रहा है. एआईबी की हरकत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने इसकी खिंचाई शुरू कर दी. इसके बाद कॉमेडी ग्रुप ने तत्काल पोस्ट डिलीट कर दी. हालांकि तब तक मुंबई पुलिस की नजर में भी यह ट्वीट आ गई थी और उसने इसे साइबर सेल को फॉरवार्ड कर दिया. पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं