तमिलनाडु के पूर्व मंत्री पी. तंगमणि के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में दूसरी बार छापे

सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी निदेशालय (Directorate of Vigilance and Anti-Corruption या DVAC) ने पिछले ही सप्ताह पूर्व मंत्री पी. तंगमणि के विरुद्ध 4.85 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था.

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री पी. तंगमणि के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में दूसरी बार छापे

पी. तंगमणि पांचवें पूर्व मंत्री हैं, जिनके खिलाफ सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी निदेशालय ने छापेमारी की है...

चेन्नई:

तमिलनाडु के पूर्व मंत्री पी. तंगमणि के खिलाफ फाइल किए गए आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनसे जुड़ी कम से कम 14 संपत्तियों पर सोमवार को छापा मारा गया. इसी माह के दौरान यह दूसरा मौका है, जब पूर्व मंत्री से जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा गया है. उनकी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK या अन्नाद्रमुक) ने इसे राजनैतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है.

सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी निदेशालय (Directorate of Vigilance and Anti-Corruption या DVAC) ने पिछले ही सप्ताह पूर्व मंत्री पी. तंगमणि के विरुद्ध 4.85 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था.

इसके बाद, एजेंसी ने इरोड, नमक्कल सहित 60 से अधिक स्थानों पर पी. तंगमणि की संपत्तियों पर छापे मारे थे, जिनके दौरान बिना हिसाब-किताब वाले दो करोड़ रुपये तथा एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पी. तंगमणि पांचवें पूर्व मंत्री हैं, जिनके खिलाफ सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी निदेशालय ने छापेमारी की है.