Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कड़ी सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में शनिवार की सुबह फांसी दिए जाने से कुछ घंटे पहले अफजल गुरु ने अपनी पत्नी तबस्सुम को पत्र लिखा था। यह खत मंगलवार को तबस्सुम को दे दिया गया। यह खत दिल्ली से सोमवार को ही चला था।
इससे पहले जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने फांसी दिए जाने से पहले अपनी पत्नी को एक पत्र लिखा था।’’ उन्होंने कहा कि यह पत्र शनिवार को पोस्ट कर दिया गया और यह उर्दू में लिखा गया था और इसकी विषय वस्तु के बारे में जेल अधिकारियों को कुछ भी पता नहीं है।
उल्लेखनीय है कि गुरु उत्तरी कश्मीर के सोपोर का रहने वाला था और उसे शनिवार को सुबह आठ बजे फांसी दी गई और जेल परिसर के अंदर ही उसे दफना दिया गया।
गुरु को साजिश रचने और 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हमला करने वाले आतंकवादियों को शरण देने का दोषी पाया गया था जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीवी तबस्सुम, अफजल गुरु फांसी, अंतिम पत्र, पत्नी को पत्र, Wife Tabassum, Afzal Guru, Hanged, Last Letter, Letter To Wife