हरियाणा सरकार ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्ले-ऑफ में कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव को हराने के बाद ओलिंपिक में पदक जीतने के लिए बजरंग पुनिया को 2.5 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.
बजरंग पुनिया ओलंपिक में पदक जीतने वाले छठे भारतीय पहलवान बन गए हैं, ओलिंपिक कुश्ती में देश को सातवां पदक मिला है.
पुनिया को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए, मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि उन्होंने न केवल पदक जीता बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता.
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमने @BajrangPunia को 2.50 करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ ही सरकार में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP का प्लॉट देने का फैसला किया है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 7, 2021
साथ ही बजरंग पूनिया के गाँव खुडन में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा। https://t.co/fIjFjpu7Nu
इससे पहले मनोहरलाल खट्टर ने मैच देखते हुए अपना फोटो ट्वीट किया था.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar पहलवान @BajrangPunia का कांस्य पदक के लिए कुश्ती का मुकाबला देखते हुए। pic.twitter.com/29IUn7jAXr
— CMO Haryana (@cmohry) August 7, 2021
शुक्रवार को खट्टर ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं