विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2021

बजरंग पुनिया को ओलिंपिक में जीत के बाद 2.5 करोड़ का नकद इनाम और सरकारी नौकरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव को हराकर कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पुनिया को नकद इनाम देने की घोषणा की

बजरंग पुनिया को ओलिंपिक में जीत के बाद 2.5 करोड़ का नकद इनाम और सरकारी नौकरी
बजरंग पुनिया का मैच देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर.
नई दिल्ली:

हरियाणा सरकार ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्ले-ऑफ में कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव को हराने के बाद ओलिंपिक में पदक जीतने के लिए बजरंग पुनिया को 2.5 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.

बजरंग पुनिया ओलंपिक में पदक जीतने वाले छठे भारतीय पहलवान बन गए हैं, ओलिंपिक कुश्ती में देश को सातवां पदक मिला है.

पुनिया को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए, मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि उन्होंने न केवल पदक जीता बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता.

इससे पहले मनोहरलाल खट्टर ने मैच देखते हुए अपना फोटो ट्वीट किया था.
 

शुक्रवार को खट्टर ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com