
नई दिल्ली:
नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान अपने ही राज्य में हूट होने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज यहां प्रधानमंत्री से मुलाकात की। समझा जाता है कि हुड्डा ने अपने राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
इस तीन दिन पहले हरियाणा के कैथल में मोदी की उपस्थिति वाले एक कार्यक्रम में भीड़ द्वारा हूट किए जाने पर हुड्डा काफी नाराज हुए थे। बाद में उस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा था कि भविष्य में वह ऐसे किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Bhupinder Singh Hooda, Haryana