विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

यूपी के बाद अब ये 5 राज्य भी राजस्थान के कोटा में फंसे अपने छात्रों को वहां से निकालेंगे

उत्तर प्रदेश के बाद पांच अन्य राज्यों ने राजस्थान के कोटा (Kota) में फंसे अपने छात्रों को बाहर निकालने का फैसला लिया है.

यूपी के बाद अब ये 5 राज्य भी राजस्थान के कोटा में फंसे अपने छात्रों को वहां से निकालेंगे
यूपी के बाद पांच और राज्य कोटा से अपने छात्रों को वापस बुलाएगा.
जयपुर:

उत्तर प्रदेश के बाद पांच अन्य राज्यों ने राजस्थान के कोटा (Kota) में फंसे अपने छात्रों को बाहर निकालने का फैसला लिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और असम कोटा में फंसे अपने छात्रों वापस लाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सभी छात्र 14 से 22 साल के बीच के हैं. उत्तर प्रदेश ने अपने राज्य के सभी छात्रों को बसें भेजकर वापस बुला लिया है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश भी वहां फंसे अपने छात्रों को वापस लाना चाह रहा है. छत्तीसगढ़ भी सहमत हो गया है. मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की है. इसके बाद कोटा का मामला शांत हो जाएगा. 

'कोटा से लौटे सभी बच्चों को घरों में क्वारंटाइन किया जाएगा'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन जनपदों में लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं जहां कोरोना संक्रमणके 10 या उससे अधिक मामले हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियन्त्रित करने के लिए बंद के नियमों तथा सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन आवश्यक है. मुख्यमंत्री सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में बंद व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिए कि कोटा, राजस्थान से प्रदेश लौटे सभी बच्चों को घरों में पृथक रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि इन बच्चों द्वारा 'आरोग्य सेतु' ऐप डाउनलोड करने के बाद ही उन्हें घर भेजा जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र न टूटने पाए इसके लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सियासी दंगल में उतरने से पहले ही विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को रेलवे से 'पटखनी'? जानिए पूरा मामला
यूपी के बाद अब ये 5 राज्य भी राजस्थान के कोटा में फंसे अपने छात्रों को वहां से निकालेंगे
कोलकाता विधानसभा में पास एंटी रेप बिल के बारे में जानिए, सजा-ए-मौत से लेकर कौन-कौन से प्रावधान?
Next Article
कोलकाता विधानसभा में पास एंटी रेप बिल के बारे में जानिए, सजा-ए-मौत से लेकर कौन-कौन से प्रावधान?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com