
ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा और मुहर्रम शांति के साथ संपन्न होने पर पूजा समितियों को बधाई दी है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा- शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए राज्य के लोगों की प्रशंसा की जाए
ममता बनर्जी ने पूजा समितियों और लोगों को बधाई दी
क्या महाराष्ट्र इसे सुचारू ढंग से आयोजित कराने में समर्थ?
ममता ने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा और मुहर्रम को एक साथ संपन्न कराए जाने के दौरान गड़बड़ी पैदा करने के ‘‘षड्यंत्रों’’ के बावजूद शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए राज्य के लोगों की प्रशंसा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा ,‘‘ जो (पश्चिम) बंगाल कर सकता है, कोई और नहीं कर सकता. मुझे गणपति विसर्जन और मुहर्रम एक साथ आयोजित कराए जाने का विश्वास था, क्या महाराष्ट्र (जहां भाजपा नीत सरकार है) इसे सुचारू ढंग से आयोजित कराने में समर्थ होगा.
VIDEO : प्रतिमा विसर्जन में अड़ंगा
बनर्जी ने कहा, ‘‘ इस वर्ष समारोह पूरी तरह से अप्रिय घटनाओं से मुक्त रहे और इसके लिए मैं पूजा समितियों और लोगों को बधाई देती हूं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं