गुजरात के सूरत पुलिस का मॉक ड्रिल का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ था कि एक नया विवाद सामने आ गया है। अब गुजरात के मोरबी इलाके की पुलिस मॉक ड्रिल विवाद में घिर गई है। 29 दिसंबर को हुई इस मॉक ड्रिल में पुलिस ने नकली आतंकियों से जिहादी नारे लगवाए, जिसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले सूरत पुलिस ने मॉक ड्रिल में नकली आतंकियों को स्कल कैप पहनाए थे, जिस पर खूब बवाल मचा और पुलिस को माफी मांगनी पड़ी।
गुरुवार को सामने आए सूरत के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने माना कि अभ्यास में लोगों को एक खास धर्म के अनुयायियों की टोपी पहने हुए आतंकवादी पेश करना एक भूल है।
राज्य में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस (7-9 जनवरी) और वाइब्रेंट गुजरात निवेशक सम्मेलन (11-13 जनवरी) से पहले आतंकवाद निरोधक अभ्यास किए गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं