विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2015

रुपी बॉन्ड से पहले पीएम मोदी ने जेम्स बॉन्ड और ब्रुक बॉन्ड को याद किया...

रुपी बॉन्ड से पहले पीएम मोदी ने जेम्स बॉन्ड और ब्रुक बॉन्ड को याद किया...
पीएम मोदी ने लंदन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया
लंदन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीय समुदाय के हज़ारों लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर काल्पनिक किरदार जेम्स बॉन्ड का ज़िक्र किया। दरअसल पीएम मोदी के मुंह पर ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस एजेंट जेम्स बॉन्ड का नाम तब आया जब वह भारतीय रेलवे द्वारा शुरु किए गए रुपए के बॉन्ड (Rupee Bond) की बात कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें - दुनिया से सहानुभूति नहीं चाहिए

इन दो बॉन्ड की तुलना करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'बॉन्ड से मुझे जेम्स बॉन्ड की याद आती है। बॉन्ड से मुझे ब्रुक बॉन्ड चाय की भी याद आती है। जेम्स बॉन्ड हमारा मनोरंजन करते हैं और ब्रूक बॉन्ड चाय हमारे अंदर चुस्ती भरती है।' नरेंद्र मोदी की यह बात सुनकर स्टेडियम में बैठे हज़ारों लोग हंस पड़े।

'मनोरंजन से आगे बढ़िए..'

इसके बाद बारी आई पीएम के पंचलाइन की जब उन्होंने कहा 'लेकिन अब मनोरंजन और चुस्ती से आगे बढ़ने का वक्त आ गया है। हमें विकास चाहिए, इसलिए जेम्स बॉन्ड और ब्रुक बॉन्ड के बाद हम Rupee बॉन्ड पर आ गए हैं।' पीएम मोदी की यह बात सुनकर स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

यह भी पढ़ें - महारानी के साथ लंच

प्रधानमंत्री ने कहा की पहली बार रेलवे ने लंदन के स्टॉक एक्सचेंज में रुपी बॉन्ड का विमोचन किया है। वेम्बले स्टेडियम में भारतीय समुदाय के करीब 60 हज़ार लोग इकट्ठा हुए थे जिसे पीएम मोदी की विदेश यात्राओं में अभी तक का सबसे बड़ा स्वागत समारोह बताया जा रहा है।

उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले तमाम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इससे पहले पीएम मोदी ने बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ लंच किया। बकिंघम पैलेस में पीएम मोदी ने ब्रिटेन की महारानी को कई तोहफे भी भेंट किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
रुपी बॉन्ड से पहले पीएम मोदी ने जेम्स बॉन्ड और ब्रुक बॉन्ड को याद किया...
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com