विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2012

डीएमके के बाद राकांपा भी रिटेल में एफडीआई के खिलाफ

नई दिल्ली: संप्रग सरकार के प्रमुख घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लागू करने के मामले में लोकसभा में प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने के बाद कहा है कि वह महाराष्ट्र में इसे लागू किए जाने के पक्ष में नहीं है।

लोकसभा में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का प्रस्ताव पारित होने के बाद राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘राकांपा बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का समर्थन नहीं करती।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लागू करने का निर्णय सहयोगी पार्टी कांग्रेस के साथ परामर्श के बाद किया जाएगा।

इससे पहले, लोकसभा में बहस के दौरान पटेल ने दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के उस बयान से मतभेद जताया था जिसमें सिब्बल ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का पक्ष लिया है।

उन्होंने कहा कि चूंकि एफडीआई को केवल उन्हीं शहरों में लागू किया जाएगा जिनकी आबादी 10 लाख से अधिक है, ‘‘यह संभव है कि यह प्रयोग सफल न हो। अगर यह काम नहीं करता है तो वह चाहे राकांपा प्रमुख हों या मैं, हम अपना विचार बदल सकते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com