विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2014

भगदड़ होने की डर से बैठक छोड़ कर उठना पड़ा : केजरीवाल

भगदड़ होने की डर से बैठक छोड़ कर उठना पड़ा : केजरीवाल
नई दिल्ली::

‘आम आदमी पार्टी’ (आप) की सरकार के पहले ‘जनता दरबार’ में हुई अव्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए उन्हें बीच में ही बैठक छोड़ कर उठना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने यह भी माना कि बैठक के लिए किए गए प्रबंध पर्याप्त नहीं थे।

उन्होंने कहा, 'हमें इंतजाम और दुरुस्त करने होंगे। अगर मैं वहां से नहीं हटता तो भगदड़ हो सकती थी। हर कोई मुझसे मिलना चाहता था। हमें व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न आए।'  मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम व्यवस्था में सुधार करेंगे। मैं अधिकारियों के साथ बैठ कर जरूरी प्रबंध करूंगा।'

दिल्ली सचिवालय के बाहर जनता से मुलाकात के दौरान जब भीड़ बेकाबू हो गई, तो पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री को उनके कार्यालय ले गए।

कुछ ही देर बाद केजरीवाल वापस आए और लोगों से वापस जाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय की चहारदीवारी पर खड़े होकर भीड़ से कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान अगली बैठक में होगा। लोगों की समस्याएं सुनने के लिए इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन में हुई बैठक में दिल्ली सरकार का पूरा मंत्रिमंडल मौजूद था।

यह बैठक केजरीवाल ने आम लोगों से सीधे संवाद करने और उनकी समस्याएं हल करने के लिए बुलाई थी।

आयोजन स्थल पर सुबह 9 बजे से ही हजारों लोग एकत्र हो गए थे।

सचिवालय के बाहर सड़क के किनारे तथा आसपास की सड़कों पर पुलिस ने अवरोधक लगा रखे थे, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई और आयोजन स्थल पर अव्यवस्था फैल गई।

दो दिन पहले ही केजरीवाल ने घोषणा की थी कि उनका पूरा मंत्रिमंडल लोगों की समस्याओं के हल के लिए सचिवालय के बाहर बैठेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, जनता दरबार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल, Aam Aadmi Party, AAP, CM Arvind Kejriwal