विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2015

कैंटीन के बाद जयललिता लेकर आईं ये नया अम्मा प्रोजेक्ट

कैंटीन के बाद जयललिता लेकर आईं ये नया अम्मा प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री जे जयललिता (फाइल फोटो)
चेन्नई: अगले वर्ष चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य की महिलाओं के लिए मुफ्त में स्वास्थ्य जांच के एक कार्यक्रम की घोषणा की है। इस योजना में तमाम बेहतरीन जांच को मुफ्त में राज्य की महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम का नाम 'अम्मा वूमेन मास्टर हेल्थ चेक-अप' कार्यक्रम रखा गया है। अम्मा कैंटीन की सुविधा के बाद जयललिता की यह एक और महत्वाकांक्षी योजना है।

अम्मा कैंटीन की सफलता के बाद इस योजना के भी राज्य में काफी लोकप्रिय होने की उम्मीद की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अम्मा कैंटीन की सफलता के बाद इसी तरह के कार्यक्रमों को दिल्ली सरकार और उत्तराखंड की सरकार ने अपने-अपने राज्यों में चलाया है।

तमिलनाडु की विधानसभा में बोलते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए उपकरण खरीदे जाएंगे जिसके लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इस जांच के तहत सर्वाइकल कैंसर, डिजिटल मैमोग्राम, पैरा-थाइरॉइड, बोन मैरो के अलावा खून, पेशाब, शुगर की जांच कराई जाएगी।

जयललिता ने कहा कि यह सभी टेस्ट जो निजी अस्पतालों में 5000-10000 रुपये तक होते उन्हें राज्य के 385 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने महिलाओं के लिए 50 एंबुलेंस खरीदे जाने के लिए 5 करोड़ रुपये भी आवंटित किए।

कुल मिलाकर सरकार ने करीब 500 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य योजनाओं की घोषणा की। इसके तहत 120 करोड़ रुपये का कैंसर संस्थान भी बनाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, जे जयललिता, अम्मा कैंटीन, अम्मा हेल्थ स्कीम, TamilNadu, J Jailalitha, Amma Health Scheme
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com