विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

बेंगलुरु के निकाय चुनाव में जीती बीजेपी से मेयर पद छीन ले गई कांग्रेस

बेंगलुरु के निकाय चुनाव में जीती बीजेपी से मेयर पद छीन ले गई कांग्रेस
वृहत बेंगलौर महानगर पालिका का मुख्यालय
बेंगलुरु: कांग्रेस नेता मंजुनाथ नारायण रेड्डी बेंगलुरु के नए मेयर होंगे। आज हुए करीबी मुकाबले में उन्होंने बीजेपी नेता मंजुनाथ राजू को तीन वोटों में शिकस्त दी।

बेंगलुरु नगर निगम के 198 वार्ड सीटों में से बीजेपी ने सौ सीटें अपने नाम की थी। पार्टी की इस जीत को पीएम मोदी ने जीत की हैट्रिक करार दिया था। इससे पहले बीजेपी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में भी शानदार जीत हासिल की थी।

बेंगलुरु निकाय चुनाव में बीजेपी की इस जीत के बाद कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड (जेडीएस) ने आज मेयर पद का मिल कर लड़ने का फैसला किया और इस तरह रेड्डी ने 128 के मुकाबले 131 वोट हासिल कर अपने विरोधी को हरा दिया।

इस हार से निराश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दक्षिण बेंगलुरु से सांसद अनंत कुमार ने एनडीटीवी से कहा, ' कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोकतंत्र को ध्वस्त किया है। बेंगलुरु के लोगों का जनादेश भाजपा के लिए था।'

वहीं कांग्रेस नेता विरप्पा मोइली कहते हैं, 'लोकतंत्र संख्याओं पर निर्भर है। जो हुआ उस पर हमें कोई आपत्ति नहीं हैं।'

बेंगलुरु के नए मेयर 52 वर्षीय रेड्डी खुद को सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस के सक्रीय सदस्य बताते हैं। वह बीते कई वर्षों से शहर के पार्षद रह चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंजूनाथ नारायण रेड्डी, बेंगलुरु निकाय चुनाव, बेंगलुरु मेयर, कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस, मंजुनाथ नारायण रेड्डी, मंजुनाथ राजू, Bengaluru Mayor, Bangalore Mayor Election, BJP, वृहत बेंगलौर महानगर पालिका, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com