विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर यूक्रेन के हालात चर्चा किया

रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर यूक्रेन के हालात चर्चा किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

यूक्रेन के क्षेत्र क्रीमिया को रूस में शामिल करने का कदम उठाने के बाद रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर पूरी स्थिति के बारे में बताया।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रों की एकता और क्षेत्रीय अखंडता पर भारत के रुख का उल्लेख किया और उम्मीद जताई कि इस मुद्दे का राजनयिक समाधान निकाल लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और एक ऐसा राजनयिक एवं राजनीतिक समाधान तक पहुंचने के लिए रचनात्मकता के साथ काम करेंगे, जिससे क्षेत्र के सभी देशों के वैधानिक हितों की रक्षा हो तथा यूरोप एवं इसके बाहर लंबे समय के लिए शांति एवं स्थिरता कायम हो।

क्रीमिया पर अपने कदम को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने की आशंका के बीच पुतिन ने आज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री को फोन किया और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार सिंह ने यूक्रेन में हालिया घटनाक्रमों को लेकर रूस के पक्ष को स्पष्ट करने के लिए पुतिन का शुक्रिया अदा करते हुए राष्ट्रों की एकता और क्षेत्रीय अखंडता के मुद्दों पर भारत के स्थाई रुख पर जोर दिया। सिंह और पुतिन ने दोनों देशों के नजदीकी रिश्तों और साझेदारी पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और रूस विशेष रणनीतिक साझेदारी से जुड़े हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर यूक्रेन के हालात चर्चा किया
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com