विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

अरुणाचल के तीन जिलों में आफ्स्पा की मियाद छह माह बढ़ाई गई

यह कानून सशस्त्र बलों को‘ अशांत’ इलाकों में विभिन्न अभियान चलाने के विशेष अधिकार और प्रतिरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराता है.

अरुणाचल के तीन जिलों में आफ्स्पा की मियाद छह माह बढ़ाई गई
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों और असम से सटे आठ थानों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून( आफ्स्पा) की मियाद कोऔर छह माह के लिए बढ़ा दिया है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारीएक अधिसूचना में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जिलों तथा असम की सीमा से लगे आठ थानों को आफ्स्पा, 1958 के अंतर्गत‘ अशांत’ क्षेत्र घोषित किया गया है.

यह कानून सशस्त्र बलों को‘ अशांत’ इलाकों में विभिन्न अभियान चलाने के विशेष अधिकार और प्रतिरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: