विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2016

संपन्न लोगों को आरक्षण छोड़ देना चाहिए : संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी

संपन्न लोगों को आरक्षण छोड़ देना चाहिए : संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी
आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी
नई दिल्ली: आरएसएस ने एक बार फिर आरक्षण पर बहस छेड़ दी है। संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि संपन्न लोगों को आरक्षण छोड़ देना चाहिए ताकि ज़रूरतमंद लोगों को इसका फ़ायदा मिल सके।

भैयाजी जोशी ने कहा कि अगर संपन्न लोग आरक्षण की मांग करते हैं तो ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं हमारी सोच में कमी है। भैयाजी जोशी का ये बयान जाट आरक्षण को लेकर हाल में हुए आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीं, जोशी के इस बयान पर संसद में भी हंगामा हुआ। राज्यसभा में विपक्ष के इस मुद्दे को उठाने के बाद बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार आरक्षण के पक्ष में है और यह यथावत बना रहेगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार चुनाव से पहले भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान देकर कहा था कि आरक्षण के लागू करने के तरीके की समीक्षा होनी चाहिए। उनके इस बयान की तीखी प्रतिक्रिया हुई और बिहार चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरएसएस, आरक्षण, भैयाजी जोशी, RSS, Reservation, Bhaiyaji Joshi