फरीदाबाद:
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को फरीदाबाद में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार उनसे किसी ने पूछा कि क्या मोदी पार्टी से बड़े हो गए हैं, तो उन्होंने कहा कि परिवार में अगर पोता अच्छा काम करे, तो परिवार के लोगों को अच्छा लगता है।
उन्होंने कहा कि परिवार के किसी भी सदस्य का नाम हो, तो इसमें उन्हें कोई चिंता की बात नहीं लगती। आडवाणी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, भैरोंसिंह शेखावत और वह पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता के रूप में आए और पांच दशक बाद इनमें से एक व्यक्ति देश का उपराष्ट्रपति (शेखावत), एक प्रधानमंत्री (वाजपेयी) और एक उपप्रधानमंत्री (आडवाणी) बना। यह बीजेपी में ही हो सकता है, अन्य पार्टियों में तो टांग खिंचाई होती रहती है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि जिस कांग्रेस पार्टी को उन्होंने अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिए साधन के तौर पर बनाया, वह एक परिवार की पार्टी बनकर रह जाएगी।
उन्होंने कहा कि परिवार के किसी भी सदस्य का नाम हो, तो इसमें उन्हें कोई चिंता की बात नहीं लगती। आडवाणी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, भैरोंसिंह शेखावत और वह पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता के रूप में आए और पांच दशक बाद इनमें से एक व्यक्ति देश का उपराष्ट्रपति (शेखावत), एक प्रधानमंत्री (वाजपेयी) और एक उपप्रधानमंत्री (आडवाणी) बना। यह बीजेपी में ही हो सकता है, अन्य पार्टियों में तो टांग खिंचाई होती रहती है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि जिस कांग्रेस पार्टी को उन्होंने अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिए साधन के तौर पर बनाया, वह एक परिवार की पार्टी बनकर रह जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं