विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2011

रसूख के चलते 'आदर्श' में कइयों को मिले फ्लैट : गिडवानी

मुंबई: आदर्श हाउसिंग सोसाइटी के एक प्रमुख प्रमोटर कन्हैया लाल गिडवानी ने गुरुवार को एक न्यायिक समिति के सामने स्वीकार किया कि विधायक जितेन्द्र अवहद, सांसद सुरेश प्रभु और श्रीनिवास पाटील जैसे लोगों को उनके राजनीतिक रसूख के चलते सोसाइटी की सदस्यता दी गई। गिडवानी ने दो सदस्यीय समिति के समक्ष कहा कि अवहद (राकांपा) और प्रभु (शिवसेना) और पाटील (राकांपा) को सदस्यता दी गई क्योंकि ये भी उनके जैसे लोग थे। गौरतलब है कि गिडवानी राज्य विधान परिषद के पूर्व सदस्य हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदर्श, गिडवानी, राजनेता, Adarsh, Gidwani