
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के दो भाई एहसान खान और असलम खान की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब अस्पताल में भर्ती हैं. सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एहसान (90) और असलम (88) शनिवार देर रात से लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. ये दोनों दिलीप कुमार से अलग रहते हैं. उन दोनेां का डॉ जलील पारकर इलाज कर रहे हैं.
पारकर ने बताया, ‘‘उन्हें शनिवार देर रात अस्पताल लाया गया. जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी कम हो गया था और दोनों को नॉन-इनवैसिव वेंटिलेटर (बाहर से ऑक्सीजन की आपूर्ति) पर रखा गया है. ''
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20,000 के पार, 11111 नए मामले
गौरतलब है कि मार्च में दिलीप कुमार (97) ने ट्विटर पर एक स्वास्थ्य जानकारी साझा करते हुए कहा था कि वह और उनकी पत्नी सायरा बानू (75) पूरी तरह से पृथक-वास में हैं तथा उन्होंने कोरोना वायरस महामारी को लेकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा था, ‘‘सायरा मुझे संक्रमण से बचाने की हर कोशिश कर रही है. ''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं