विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

विश्व के प्रभावशाली भारतीयों की सूची में देव पटेल, बॉबी जिंदल, सलमान रुश्दी

विश्व के प्रभावशाली भारतीयों की सूची में देव पटेल, बॉबी जिंदल, सलमान रुश्दी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुरुषों की पत्रिका 'जीक्यू इंडिया' ने ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल को बॉबी जिंदल और सलमान रुश्दी के साथ विश्व के सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में शामिल किया है।
नई दिल्ली: पुरुषों की पत्रिका 'जीक्यू इंडिया' ने ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल को बॉबी जिंदल और सलमान रुश्दी के साथ विश्व के सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में शामिल किया है।

जुलाई के अंक में जारी इस सूची में ब्रिटिश उपन्यासकार सलमान रुश्दी, गायक जे शॉन, उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल और अमेरिका के लुसियाना प्रांत के रिपब्लिकन गवर्नर बॉबी जिंदल का नाम शामिल है। इस सूची में 50 नाम हैं।

एक वक्तव्य के मुताबिक, देव को उनकी साधारण शक्ल सूरत की वजह से डेनी बोयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में जमाल की भूमिका मिली थी। इसके बावजूद देव 50 हस्तियों की सूची में अपना स्थान बनाने में सफल रहे। उन्हें सिनेमा एवं टेलीविजन में उनके योगदान के लिए चुना गया है।

देव ने ब्रिटिश टेलीविजन धारावाहिक 'स्किंस' और 'द बेस्ट एक्जॉटिक मैरीगोल्ड होटल' फिल्म में काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीक्यू इंडिया, ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल, बॉबी जिंदल, सलमान रुश्दी, GQ India, British Actor Dev Patel, Bobby Jindal, Salman Rushdie