विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2015

मेधा पाटकर ने AAP से दिया इस्तीफा, केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को बताया 'तमाशा'

मुंबई : अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने आज यह कहते हुए आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया कि पार्टी तमाशा बनकर रह गई है।

मेधा पाटकर ने पार्टी छोड़ने की घोषणा करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, 'दिल्ली में आप की बैठक में जो कुछ हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'पार्टी में राजनीतिक सिद्धांतों को कुचला जा रहा है। प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के साथ जो कुछ हुआ, मैं उसकी निंदा करती हूं।' उन्होंने कहा कि आप तमाशा बनकर रह गई है।

इससे पहले दिन में आज भूषण और यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया। दोनों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।

यहां राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आज नाटकीय घटनाक्रम के बीच इन दोनों असंतुष्ट नेताओं को उनके समर्थकों आनंद कुमार एवं अजीत झा के साथ इस पैनल से निकालने का प्रस्ताव पारित किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, मेधा पाटकर, आप में घमासान, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, Aaam Aadmi Party, AAP, Yogendra Yadav, Prashant Bhusan, Arvind Kejriwal