फरीदाबाद:
फरीदाबाद में एक महिला पर तेजाब फेंकने का एक मामला सामने आया है। हमले में घायल हुई महिला घर से दूध लाने के लिए बाजार गई थीं तभी एक बाइक सवार ने आकर उसके चेहरे और कमर पर तेजाब फेंक दिया। यही नहीं हमलावर ने घटना के बाद महिला और उसकी बहन को फोन कर दोबारा हमले की धमकी दी है।
तेजाब के हमले से घायल हुई महिला का कहना है कि हमलावर ने उसे फोन कर कहा कि वह एक जमीन पर अपना कब्जा छोड़ दे नहीं तो दोबारा उस पर इसी तरह हमला किया जाएगा। महिला का कहना है कि अंधेरा होने की वजह से न तो वह हमलावर को देख पाई और न ही बाइक के नंबर को। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेजाब के हमले से घायल हुई महिला का कहना है कि हमलावर ने उसे फोन कर कहा कि वह एक जमीन पर अपना कब्जा छोड़ दे नहीं तो दोबारा उस पर इसी तरह हमला किया जाएगा। महिला का कहना है कि अंधेरा होने की वजह से न तो वह हमलावर को देख पाई और न ही बाइक के नंबर को। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।