बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। चारों लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे।
पुलिस के अनुसार, चारों लोग एक मोटरसाइकिल से भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से संग्रामपुर की ओर जा रहे थे, तभी धौनी गांव के पास मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।
तारापुर के पुलिस उपाधीक्षक राजवंश ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक लड़की भी शामिल है। सभी मृतक संग्रामपुर के निवासी थे।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं