
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में जिला परिषद के एक कर्मचारी को भुगतान कराने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में यहां गिरफ्तार किया गया है. एसीबी ने बताया कि कर्मचारी ने एक व्यक्ति को भुगतान करवाने के एवज में रिश्वत मांगा था. आरोपी दीपक साल्वे जिला परिषद के शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक है. उसने असोसे गांव में एक स्कूल में निर्माण कार्य के लिए 9.58 लाख रुपए के भुगतान से संबंधित फाइल को संबंधित अधिकारियों के पास भेजने के लिए एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे.
करोड़पति इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, शराब कारोबारी से मांग रहा था 25 लाख रुपये
व्यक्ति ने एसीबी से इससे शिकायत की और सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि मुंबई एसीबी ने इस वर्ष की शुरुआत में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आनंद भोईर को 22 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
VIDEO: मुंबई: रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ करोड़पति इंस्पेक्टर
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं