विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2017

कर्नाटक : एसीबी का 8 सरकारी अफसरों के दफ्तर, घर पर छापा

एसीबी ने कहा, 'यह औचक छापेमारी बेंगलुरु, बीदर, दक्षिण कनारा, हावेरी, रायचुर और चिकबल्लापुर जिलों में की गई.'

कर्नाटक : एसीबी का 8 सरकारी अफसरों के दफ्तर, घर पर छापा
ब्यूरो ने कहा, "यह तलाशी इस विश्वसनीय सूचना के बाद की गई कि आरोपी अधिकारियों के पास आय से अधिक संपत्ति है' ( फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कर्नाटक में शुक्रवार को राज्य भर में आठ सरकारी अधिकारियों के आवासों व कार्यालयों पर छापेमारी की. एसीबी ने कहा, 'यह औचक छापेमारी बेंगलुरु, बीदर, दक्षिण कनारा, हावेरी, रायचुर और चिकबल्लापुर जिलों में की गई.' अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन.एस. मेघारिख और पुलिस महनिरीक्षक के. वी. शरद चंद्रा ने सभी जिलों में तलाशी अभियान पर नजर रखी.

ब्यूरो ने कहा, "यह तलाशी इस विश्वसनीय सूचना के बाद की गई कि आरोपी अधिकारियों के पास आय से अधिक संपत्ति है'. इन अधिकारियों के पास काफी संपत्ति पाई गई है. इनमें कृषि भूमि, आवासीय व वाणिज्यिक जगहें, भवन, सोने व चांदी के आभूषण, बिना हिसाब नकदी, कार, बैंक जमा, लॉकर्स व विदेशी मुद्रा शामिल हैं.  इसके अलावा रिश्वत लेने के मामलों में सबूत के तौर पर दस्तावेज पाए गए हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com