यह ख़बर 06 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई हमले के बाद जेल में लखवी से मिला था अबू जिंदाल

खास बातें

  • जिंदाल ने बताया है कि मुबंई पर हमले से पहले आईएसआई से कथित तौर पर जुड़े मेजर समीर अली ने हमले के लिए ए-के 47 की गोलियों के कारटन दिए थे।
नई दिल्ली:

26/11 हमले की अहम कड़ी माने जा रहे अबू जिंदाल ने पूछताछ में नया खुलासा किया है। जिंदाल ने बताया है कि मुबंई पर हमले से पहले आईएसआई से कथित तौर पर जुड़े मेजर समीर अली ने हमले के लिए बैतूल मुजाहिदीन में ए-के 47 की गोलियों के कारटन दिए थे। इसके अलावा जिंदाल ने हमले के बाद गिरफ्तार किए गए जकी उर रहमान लखवी से जेल में मुलाकात की थी।


इससे पहले गुरुवार को जिंदाल ने खुलासा किया था कि आईएसआई का संदिग्ध अधिकारी और भारत में वांछित मेजर समीर अली मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के दौरान कराची स्थित नियंत्रण कक्ष में गया था और जिस समय आतंकवादी मुंबई में कहर बरपा रहे थे, अली लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को निर्देश दे रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com