नोएडा के आरुषि-हेमराज हत्याकांड के पांच साल बाद दंत चिकित्सक दंपति राजेश और नूपुर तलवार को अपनी 14-वर्षीय बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की अपने ही घर में हत्या करने का दोषी ठहराया गया। उनकी सजा के बारे में दलीलों पर सुनवाई मंगलवार को होगी, और उसके बाद दोनों को सजा सुनाई जाएगी।
अनेक नाटकीय घटनाक्रमों वाले मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल ने दोनों आरोपियों को 15 और 16 मई, 2008 की दरमियानी रात को हत्या के सबूतों को नष्ट करने का भी दोषी ठहराया। नौवीं कक्षा की छात्रा आरुषि की हत्या उसके जन्मदिन से कुछ दिन पहले की गई थी। राजेश तलवार को आईपीसी की धारा 203 के तहत नोएडा पुलिस के समक्ष घटना के बारे में गलत सूचना देने का भी दोषी ठहराया गया।
सोमवार सुबह से दो स्थगनादेशों के बाद न्यायाधीश कड़ी सुरक्षा वाले अदालत कक्ष में अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर आए और दोनों आरोपियों को तलब किया। इस महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्यामलाल ने अपने आदेश के प्रमुख हिस्से को पढ़कर सुनाया, जिसमें उन्होंने तलवार दंपति को हत्या और सबूतों को नष्ट करने और किसी कृत्य को करने के लिए साझा मंशा को अंजाम देने (आईपीसी की धारा 34) के तहत दोषी ठहराया।
49-वर्षीय राजेश तलवार को गलत प्राथमिकी दर्ज कराने के आरोप में भी दोषी ठहराया गया। वैसे, नूपुर तलवार अपने पति से एक साल छोटी है। अदालत के फैसला सुनाते ही तलवार दंपति को गिरफ्तार करके डासना जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 15 मई, 2008 को नोएडा के जलवायु विहार में आरुषि और हेमराज की हत्या कर दी गई थी, और आरोप आरुषि के माता-पिता राजेश तलवार और नूपुर तलवार पर लगा था। सीबीआई ने कोर्ट को दलील दी थी कि 15−16 मई की रात राजेश तलवार ने हेमराज और आरुषि को आपत्तिजनक हालत में देखा था, जिसके चलते राजेश ने दोनों की हत्या कर दी थी।
क्या थी सीबीआई की दलीलें
- 15−16 मई की रात को राजेश तलवार ने कुछ आवाज़ें सुनीं
- हेमराज अपने कमरे में नहीं था
- तलवार ने गोल्फ स्टिक उठाई
- हेमराज−आरुषि आपत्तिजनक हालत में थे
- हेमराज पर गोल्फ स्टिक से वार
- अगला वार आरुषि के सिर पर
- तलवार ने हेमराज का गला काटा
- नूपुर तलवार भी कमरे में आई
- हेमराज को घसीटकर छत पर ले गए
- लाश कूलर के पैनल के नीचे छुपाई
- आरुषि का कमरा साफ किया
- गोल्फ स्टिक छुपाई, चादर फेंक दी
तलवार दंपति की दलीलें
- आरुषि के बिस्तर पर हेमराज के खून के नमूने नहीं मिले
- सीढ़ियों पर भी खून के निशान, उसे कहीं और मारा गया
- क्या लाश को दो लोग घसीटकर ऊपर ले जा सकते हैं
- राजेश के कपड़ों पर सिर्फ आरुषि का खून क्यों मिला
- आरुषि या हेमराज को अचानक मारने का मकसद क्या था
- कत्ल में इस्तेमाल हुआ हथियार कहां है
- मेज पर मिली स्कॉच की बोतल पर कोई फिंगर प्रिंट नहीं
- गार्ड ने रात में किसी को आते−जाते नहीं देखा
- तलवार पर कई वैज्ञानिक टेस्ट, नतीजा नहीं निकला
सीबीआई के सबूत
- हत्या की चाबी लॉबी में कैसे पहुंची
- खून के निशान घरवाले ही मिटा सकते हैं
- पुलिस को जांच से भटकाने की कोशिश
- राजेश तलवार ने छत की चाबी नहीं दी
- हेमराज की लाश की शिनाख़्त नहीं की
- रेप का जिक्र न करने का दबाव बनाया
- छत पर जाने पर मिली हेमराज की लाश
- कत्ल में इस्तेमाल गोल्फ स्टिक गायब थी
- तलवार ने सीबीआई को नहीं बताया
- राजेश तलवार की थी गोल्फ स्टिक
केस में थे कई पेंच
- डबल मर्डर का मकसद क्या था
- क्या दोनों क़त्ल आरुषि के कमरे में
- हत्या में किस हथियार का इस्तेमाल
- हेमराज की लाश छत पर कैसे पहुंची
- आरुषि के कमरे से खून क्यों नहीं मिला
- गद्दे पर भी खून के निशान क्यों नहीं मिले
- गोल्फ स्टिक से इतना गहरा घाव मुमकिन
- हेमराज के कमरे में शराब तीन गिलास कैसे पहुंचे
- कूलर के पैनल से लाश मिली, पैनल कहां गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं