विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2012

सुप्रीम कोर्ट पहुंची नूपुर, याचिका पर सुनवाई कल

नई दिल्ली: नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड में आरोपी दंत चिकित्सक नूपुर तलवार ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपने खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट पर रोक लगाने का अनुरोध किया। यह वारंट केंद्रीय जांच ब्यूरो की गाजियाबाद विशेष अदालत ने वारंट जारी किया है। बुधवार को नूपुर को गायब बताया गया था।

न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने कहा कि यह मामला गुरुवार की अदालती कार्यवाही में सूचीबद्ध नहीं है इसलिए इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

सुनवाई के दौरान नूपुर के पेश न होने पर अदालत ने बुधवार को उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। इसके बाद सीबीआई ने उनकी तलाश की थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। उनके दंत चिकित्सक पति राजेश तलवार भी मामले में आरोपी हैं लेकिन वह अदालत में पेश हुए थे।

नूपुर ने अपने वकील के जरिए न्यायालय में दाखिल अर्जी में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय 27 अप्रैल को उनकी पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगा इसलिए वह बुधवार को सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो सकतीं। एक सीबीआई अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि यदि नुपुर तलवार मिलती हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नूपुर व राजेश तलवार की 14 वर्षीया बेटी आरुषि 2008 मई में उनके नोएडा स्थित आवास में मृत पाई गई थी। पहले तलवार दम्पति के घरेलू नौकर हेमराज पर हत्या का शक था लेकिन बाद में उनके घर की छत पर उसका शव भी मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aarushi Talwar Murder, Nupur Talwar, Rajesh Talwar, आरुषि केस, आरुषि-हेमराज मर्डर केस, नूपुर तलवार, राजेश तलवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com