विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

आरुषि हत्याकांड : फैसले से निराश हैं तलवार दंपति

आरुषि हत्याकांड : फैसले से निराश हैं तलवार दंपति
तलवार दंपति का फाइल चित्र
गाजियाबाद:

दंत चिकित्सक दंपति राजेश और नूपुर तलवार सोमवार को गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के तुरन्त बाद रो पड़े, लेकिन बाद में कहा कि अपनी पुत्री और घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के वे वाकई दोषी नहीं हैं। इस मामले में राजेश और नूपुर तलवार ने न्याय के लिए लड़ाई जारी रखने की बात कही।

सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा वर्ष 2008 के इस दोहरे हत्याकांड में दोषी ठहराए जाने के तत्काल बाद तलवार दंपति ने कहा कि उन्हें गहरी निराशा हुई है। उन्होंने कहा, "जो अपराध हमने नहीं किया, उसके लिए दोषी ठहराए जाने से हम निराश और दुखी हैं... लेकिन हमने हार नहीं मानी है और न्याय के लिए लड़ेंगे..."

उल्लेखनीय है कि 15 मई, 2008 को नोएडा के जलवायु विहार में आरुषि और हेमराज की हत्या कर दी गई थी, और आरोप आरुषि के माता-पिता राजेश तलवार और नूपुर तलवार पर लगा था। सीबीआई ने कोर्ट को दलील दी थी कि 15−16 मई की रात राजेश तलवार ने हेमराज और आरुषि को आपत्तिजनक हालत में देखा था, जिसके चलते राजेश ने दोनों की हत्या कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरुषि तलवार, आरुषि हत्याकांड, आरुषि-हेमराज हत्याकांड, राजेश तलवार, नूपुर तलवार, Aarushi Talwar, Aarushi Murder Case, Nupur Talwar, Rajesh Talwar