गाजियाबाद:
आरुषि−हेमराज हत्याकांड का गाजियाबाद कोर्ट में आज से ट्रायल शुरू हो जाएगा। सेशंस कोर्ट के सामने आज बचाव पक्ष की तरफ से दो गवाहों के बयान दर्ज होंगे।
नोएडा बिजली विभाग से एक अधिकारी को हत्या की रात बिजली के बारे में कोर्ट को बयान देना है और सीएफएसएल के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौकाए वारदात ओर तमाम जब्त की गई चीजों के फिंगर प्रिंट के बारे में कोर्ट के सामने विस्तार से बयान देने हैं। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपति की ट्रायल रोकने के लिए दायर की गई रिव्यू याचिका खारिज कर दी थी।
नोएडा बिजली विभाग से एक अधिकारी को हत्या की रात बिजली के बारे में कोर्ट को बयान देना है और सीएफएसएल के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौकाए वारदात ओर तमाम जब्त की गई चीजों के फिंगर प्रिंट के बारे में कोर्ट के सामने विस्तार से बयान देने हैं। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपति की ट्रायल रोकने के लिए दायर की गई रिव्यू याचिका खारिज कर दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Aarushi Murder, Aarushi Murder Trial, Nupur Talwar, Rajesh Talwar, आरुषि हत्याकांड, आरुषि केस में ट्रायल, नूपुर तलवार, राजेश तलवार