विज्ञापन
This Article is From May 23, 2012

आरुषि केस : तलवार दंपति पर कल तय होंगे आरोप

गाजियाबाद: गाजियाबाद की एक अदालत ने दंतचिकित्सक दम्पति नूपुर तलवार और राजेश तलवार के खिलाफ उनकी किशोरी पुत्री आरुषि और घरेलू सहायक हेमराज की हत्या मामले में आरोप तय करने की कार्यवाही आज कल के लिए टाल दी क्योंकि आरोपियों ने बहस के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं होने का हवाला दिया।

तलवार दम्पति के वकील ने विशेष सीबीआई अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्याम लाल के समक्ष एक याचिका दायर करके कहा कि जांच एजेंसी सीबीआई ने केवल एक दिन पहले उन्हें छह हजार पृष्ठों का दस्तावेज सौंपा है और वे आरोप तय किये जाने के खिलाफ बहस के लिए तैयार नहीं हैं।

न्यायाधीश ने उन्हें तैयारी के लिए एक दिन का समय दिया और आरोप तय करने के लिए कल किया जाना तय किया। उन्होंने साथ ही राजेश तलवार और नूपुर तलवार से कहा कि यदि वे आरोप तय किये जाने पर बहस के लिए नहीं आये तो अदालत उन्हें सुने बिना केवल सीबीआई को सुनकर ही कार्यवाही में आगे बढ़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aarushi Case, Aarushi Murder, Nupur Talwar, Rajesh Talwar, आरुषि हत्याकांड, नूपुर तलवार, राजेश तलवार