यह ख़बर 23 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आरुषि केस : तलवार दंपति पर कल तय होंगे आरोप

खास बातें

  • गाजियाबाद की सेशंस कोर्ट में आरुषि-हेमराज हत्याकांड पर सुनवाई पूरी हो गई है। तलवार दंपति पर आरोप तय करने को लेकर फैसला कल आएगा।
गाजियाबाद:

गाजियाबाद की एक अदालत ने दंतचिकित्सक दम्पति नूपुर तलवार और राजेश तलवार के खिलाफ उनकी किशोरी पुत्री आरुषि और घरेलू सहायक हेमराज की हत्या मामले में आरोप तय करने की कार्यवाही आज कल के लिए टाल दी क्योंकि आरोपियों ने बहस के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं होने का हवाला दिया।

तलवार दम्पति के वकील ने विशेष सीबीआई अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्याम लाल के समक्ष एक याचिका दायर करके कहा कि जांच एजेंसी सीबीआई ने केवल एक दिन पहले उन्हें छह हजार पृष्ठों का दस्तावेज सौंपा है और वे आरोप तय किये जाने के खिलाफ बहस के लिए तैयार नहीं हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्यायाधीश ने उन्हें तैयारी के लिए एक दिन का समय दिया और आरोप तय करने के लिए कल किया जाना तय किया। उन्होंने साथ ही राजेश तलवार और नूपुर तलवार से कहा कि यदि वे आरोप तय किये जाने पर बहस के लिए नहीं आये तो अदालत उन्हें सुने बिना केवल सीबीआई को सुनकर ही कार्यवाही में आगे बढ़ेगी।