विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2015

टेप मामला : आप नेता कुमार विश्वास को पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने भेजा लीगल नोटिस

टेप मामला : आप नेता कुमार विश्वास को पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने भेजा लीगल नोटिस
आप नेता कुमार विश्वास की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आप आदमी पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास के पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग के खिलाफ तमाम आरोपों के लगाए जाने के बाद गर्ग की ओर से कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी को मानहानि करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है। पार्टी ने मामले को बढ़ाने के लिए राजेश गर्ग को पार्टी विरोध गतिविधियों के शामिल होने के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता  से निलंबित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि विश्वास ने दावा किया था कि 30 दिसंबर 2014 को पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने उनको एसएमएस भेजकर पार्टी को बर्बाद करने की धमकी दी थी। उन्होंने मीडिया में दिए तमाम बयानों में राजेश गर्ग को ब्लैकमेलर भी करार दिया था। विश्वास का कहना था कि टिकट पाने के लिए गर्ग ने पार्टी को ब्लैकमेल किया था।

कुमार विश्वास ने अपने दावों के समर्थन में कुछ एसएमएस के स्क्रीनशॉट दिए जिसमें दावा है कि राजेश गर्ग के हैं।

कुमार विश्वास ने माना था कि 17 फरवरी को राजेश गर्ग ने उनको ऑडियो ई-मेल किया था जिसको उन्होंने पार्टी को भेज दिया था।

राजेश गर्ग ने पिछले सप्ताह गुरुवार को एनडीटीवी इंडिया के शो प्राइमटाइम में कुमार विश्वास पर ऑडियो लीक करने का आरोप लगाया था जिस पर कुमार ने कहा कि ऑडियो तो गर्ग ने मंगलवार रात को एक न्यूज चैनल के शो में लाइव चला दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेश गर्ग, कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, ऑडियो टेप, Rajesh Garg, Kumar Vishwas, Arvind Kejriwal, Aam Admi Party, Audio Tape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com