विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

संसद का वीडियो बनाने का मामला : 2 और हफ्ते संसद नहीं जा सकेंगे आप सांसद भंगवत मान

संसद का वीडियो बनाने का मामला : 2 और हफ्ते संसद नहीं जा सकेंगे आप सांसद भंगवत मान
भगवंत मान (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जांच समिति को लोकसभा स्पीकर ने दो हफ्ते का वक्त औऱ दिया
संसद भवन का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था मान ने
इसी के साथ मान दो हफ्ते और संंसद नहीं आ सकेंगे
नई दिल्ली: संसद भवन का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. NDTV को सूत्रों से मिली जानकारी संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले में जांच समिति भगवंत मान के ख़िलाफ़ कार्रवाई चाहती है. आज लोकसभा अध्यक्ष ने किरीट सौमैया की कमेटी को जांच के लिए 2 हफ्ते का और समय दे दिया. जांच चलने तक मान को संसद न आने की सलाह दी गई.

इस बीच कुछ सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की नशे की लत छुड़ाने के लिए पुनर्वास केन्द्र भेजेने की मांग की है. चिट्ठी लिखने वाले सांसदों में प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेश गिरि और हरिंदर खालसा शामिल हैं. NDTV इंडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी सदस्यों की एकराय है कि भगवंत मान संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

कुछ सदस्य मानते हैं कि मान इसके प्रति गंभीर नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने स्पीकर से माफी तो मांग ली, लेकिन जांच समिति के सामने पठानकोट का मुद्दा और पीएम को समन करने की बात कर राजनीति कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, भगवंत मान का वीडियो, भगवंत मान, संसद सुरक्षा, Aam Admi Party, Bhagwant Mann, Bhagwant Mann Parliament Video