विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

नरेंद्र मोदी हैं सबसे नाकाम प्रधानमंत्री, आम आदमी पार्टी ने लगाया आरोप

नरेंद्र मोदी हैं सबसे नाकाम प्रधानमंत्री, आम आदमी पार्टी ने लगाया आरोप
'आप' नेता संजय सिंह की फाइल फोटो
लखनऊ: दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी  ने नरेन्द्र मोदी को अपने कार्यकाल के शुरुआती एक साल में सीमाओं की सुरक्षा के मामले में सबसे असफल प्रधानमंत्री करार दिया।

‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक साल के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने 52 बार और चीन ने 38 बार सीमा का उल्लंघन किया है।

तंज कसते हुए संजय ने कहा, 'प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान दम ठोंककर 56 इंच के सीने की बात करते थे लेकिन अब वह सीना पिचक गया है।’ सिंह के अनुसार मोदी के एक साल के कार्यकाल में साम्प्रदायिक तनाव समेत विभिन्न प्रकार की हिंसा की वारदात में इजाफा हुआ है। इनमें पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हुआ आतंकवादी हमला, अरणाचल प्रदेश में घुसपैठ और कश्मीर में पाकिस्तान और दहशतगर्द संगठन आईएसआईएस के झंडे लहराया जाना शामिल है।

सिंह के मुताबिक प्रमुख घोटालों पर मोदी की खामोशी सवाल खड़े करती रही है, चाहे वह ललित मोदी प्रकरण हो, या फिर व्यापमं घोटाला। प्रधानमंत्री रेडियो पर ‘मन की बात’ तो कर रहे हैं लेकिन प्रत्यक्ष रूप से ‘मौन’ प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं। 

केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल बिहार विधानसभा चुनाव की एक रैली में वादा किया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर उसे विशेष प्रदेश का दर्जा दिया जाएगा। सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भी मोदी ने यही वादा किया था, सब कोरे वादे हैं, जो चुनाव के वक्त उछाले जाते हैं और उसके बाद भुला दिये जाते हैं।

उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए ‘आप’ प्रवक्ता ने कहा कि ये दोनों पार्टियां भूमि अधिग्रहण विधेयक का इसलिये समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई के शिकंजे में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी, आप पार्टी, गुरदासपुर आतंकी हमला, संजय सिंह, Narendra Modi, Aam Aadmi Party, AAP Party, Gurdaspur Attack