विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

अलका लांबा नशे की आदी, अगली बार 'बीजेपी के लठैत' करेंगे जवाबी कार्रवाई : बीजेपी विधायक

अलका लांबा नशे की आदी, अगली बार 'बीजेपी के लठैत' करेंगे जवाबी कार्रवाई : बीजेपी विधायक
नई दिल्ली: बीजेपी विधायक ओ.पी. शर्मा ने आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा को 'नशे की आदी' बताते हुए सोमवार को विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने नशा विरोधी अभियान का नेतृत्व करने के पीछे उनकी 'मंशा' पर सवाल खड़े किए, जिसके कारण उन पर हमला हुआ।

चांदनी चौक की दुकानों में तोड़फोड़ के लिए चांदनी चौक की विधायक लांबा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'गुंडों' की संलिप्तता के आरोप लगाते हुए शर्मा ने धमकी दी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में बीजेपी के 'लाठियों से लैस' कार्यकर्ता जवाबी कार्रवाई करेंगे।

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'लोगों ने कहा है कि लांबा यहां देर रात दिखती हैं और मेरा मानना है कि नशे को खत्म करने का समर्थक कोई व्यक्ति यहां रात एक बजे से सुबह चार बजे के बीच नहीं आएगा।'

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'यह संभवत: दिखाता है कि वह खुद ही नशे की आदी हैं। मैं कोई महिला विरोधी टिप्पणी नहीं कर रहा हूं। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं, लेकिन अगर महिला शक्ति के नाम पर आप फूलन देवी बनना चाहती हैं तो यह नहीं चलेगा। वह नशे की आदी हैं जो नशे में हिंसक हो गई थीं।'

उत्तर दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में रविवार तड़के नशा विरोधी अभियान के दौरान लांबा पर हमला हुआ, जिससे उनके सिर में चोट लग गई। आप को संदेह है कि बीजेपी के विश्वास नगर के विधायक शर्मा घटना में संलिप्त थे।

शर्मा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के 'गुंडाराज' और 'जंगलराज' को साबित करने के लिए बीजेपी को किसी साक्ष्य की जरूरत नहीं है क्योंकि लांबा की गलती का सीसीटीवी फुटेज उनके पास है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com