नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा भंग न करने और दोबारा चुनाव न कराने के दिल्ली के उपराज्यपाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना अलोकतांत्रिक है। अपनी याचिका में आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि केंद्र और एलजी को विधानसभा भंग कर दोबारा चुनाव का आदेश देना चाहिए।
गौरतलब है कि उपराज्यपाल नजीब जंग अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए विधानसभा को निलंबित और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, विधानसभा भंग, दिल्ली विधानसभा, अरविंद केजरीवाल, AAP, President Rule In Delhi, Delhi Assembly