विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2014

दिल्ली के संगम विहार में महिला ने आप विधायक को मारा थप्पड़

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को उनके चुनाव क्षेत्र संगम विहार में रविवार को एक महिला ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। मोहनिया इलाके में पानी की समस्या का पता लगाने के लिए गए थे, इसी दौरान यहां धरना दे रही महिलाओं के साथ उनकी बहस हो गई और उनमें से एक महिला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

बहरहाल, मोहनिया ने इस घटना को अपने खिलाफ चल रही साजिश का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, 'क्षेत्र में पानी का माफिया संचालित हो रहा है..शिकायतें मिलने के बाद मैं समस्याएं देखने गया था। माफिया स्वयं सामने नहीं आया और इसके बजाय एक महिला को भेज दिया।'

मोहनिया ने कहा कि उनके दावे के समर्थन में उनके पास वीडियो फुटेज भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप के विधायक दिनेश मोहनिया, आप, संगम विहार, दिनेश मोहनिया, Dinesh Mohania, Sangam Vihar, AAP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com