विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2014

अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से विधानसभा जल्द भंग करने की मांग की

नई दिल्ली:

भाजपा के एक तबके की ओर से दिल्ली में सरकार बनाने के विकल्प का समर्थन किए जाने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज 24 विधायकों के साथ उप-राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की और तत्काल विधानसभा भंग करने की मांग की ताकि विधायकों की 'खरीद-फरोख्त' पर लगाम लगे और फिर से विधानसभा चुनाव कराए जाएं।

उप-राज्यपाल के साथ करीब 25 मिनट की मुलाकात के बाद जंग ने कहा कि वह 'सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए और अन्य पक्षों से विचार-विमर्श के बाद भारत के राष्ट्रपति को उनके विचार के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे।' बाद में केजरीवाल ने जंग से हुई अपनी मुलाकात को 'बढ़िया' बताया और कहा कि उप-राज्यपाल अब भाजपा को चर्चा के लिए आमंत्रित करेंगे और अगर पार्टी दावा करती है कि वह सरकार बना सकती है तो वह उन्हें संख्याबल दिखाने के लिए कहेंगे।

मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'उप-राज्यपाल से मिला। अच्छी चर्चा हुई। वह अब भाजपा को चर्चा के लिए बुलाएंगे। अगर भाजपा दावा करती है कि वह सरकार बना सकती है तो उप-राज्यपाल उन्हें संख्याबल दिखाने के लिए कहेंगे।' केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'हमने उनसे कहा कि विधानसभा भंग करने में हो रही देरी से खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है।'

'आप' के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि उनकी पार्टी 'जल्द से जल्द' फिर से चुनाव कराने की मांग करती है क्योंकि मौजूदा हालात में सरकार बनाना संभव नहीं है।

सिसौदिया ने कहा, 'हमने उन्हें मौजूदा राजनीतिक हालात की जानकारी दी और उन्हें बताया कि विधानसभा भंग करने में हो रही देरी से खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है। हमने 14 फरवरी को इस्तीफा दिया था और उस वक्त भी विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी।'

'आप' नेता ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि उसके सभी आठ विधायक न तो किसी को समर्थन देंगे और न किसी का समर्थन लेंगे, जिससे सरकार गठन की कोई संभावना नहीं रह गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग से विधानसभा जल्द भंग करने की मांग की
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com