विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2015

घरेलू हिंसा के मामले में 'आप' नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ मामला दर्ज

घरेलू हिंसा के मामले में 'आप' नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ मामला दर्ज
सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पश्चिम) दीपेंद्र पाठक ने कहा, बुधवार शाम द्वारका उत्तरी थाने में आईपीसी की धाराओं- 307 (हत्या के प्रयास) और 498 (ए) (विवाह में साथी के प्रति क्रूरता) और 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी विधायक और उनकी पत्नी के बीच सुलह के चार प्रयासों के विफल होने और लिपिका द्वारा इस बात पर जोर दिए जाने के बाद दर्ज हुई है कि पुलिस को अब 'आप' विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

एक अदालत ने 7 जुलाई को भारती द्वारा अग्रिम जमानत के लिए दायर याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया था कि आवेदन समय पूर्व दायर किया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

लिपिका ने दिल्ली महिला आयोग के समक्ष 10 जून को शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि 2010 में शादी के समय से ही उनके पति दुर्व्यवहार करते रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत की थी।

संपर्क किए जाने पर लिपिका ने कहा कि अभी उन्हें भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, मैंने अब तक पुलिस से नहीं सुना है और इस बात से अवगत नहीं हूं कि प्राथमिकी मेरी शिकायत पर दर्ज की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ भारती, लिपिका मित्रा, घरेलू हिंसा, आम आदमी पार्टी, Somnath Bharti, Lipika Mitra, Domestic Violence, Aam Aadmi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com