विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

'आप' के नेता कुमार विश्वास ने अपनी पार्टी पर साधा निशाना, नरेंद्र मोदी की तारीफ की

'आप' के नेता कुमार विश्वास ने अपनी पार्टी पर साधा निशाना, नरेंद्र मोदी की तारीफ की
कुमार विश्वास की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने अपनी पार्टी की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें भय कि आप 'आम राजनीतिक पार्टी' बनती जा रही है। यही नहीं, कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की।

कवि से नेता बने विश्वास से यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, उन्होंने कहा, मैं आप से बाहर आ सकता हूं, लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं होऊंगा।

उन्होंने दिल्ली में सत्ता छोड़ने के लिए आप की आलोचना की और कहा कि यह नहीं होना चाहिए था। आप नेता ने मोदी के कश्मीर दौरे को लेकर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार काम कर रही है।

विश्वास ने कहा कि विरोधी पार्टी होने के बावजूद पीएम मोदी की तारीफ में कोई बुराई नहीं है, क्योंकि आज अगर मोदी पीएम हैं, तो भले ही मैंने उन्हें वोट न दिया है, लेकिन वह मेरे लिए भी पीएम हैं। यदि वह अच्छा शासन चलाते हैं, मैं उनकी तारीफ करूंगा और यदि अच्छा काम नहीं करते है, तो उनकी आलोचना भी करूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार विश्वास, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, Kumar Vishwas, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Narendra Modi