
मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है कि उसने सस्ती कीमत पर प्याज़ ख़रीदा और मुनाफ़ा लेकर जनता को बेचा। एक आरटीआई के ज़रिये लगाए गए इन आरोपों को आम आदमी पार्टी की सरकार ने बेबुनियाद बताया।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोपों को खारिज करते हुए संकेत दिया कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो उसे 'बदनाम' करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर कहा, 'दिल्ली सरकार के ध्यान में यह बात आई है कि कुछ प्रिंट मीडिया में प्याज की खरीद कीमत के बारे में गलत, गुमराह और बदनाम करने वाली खबरें छपी हैं। इस रिपोर्ट को कुछ समाचार चैनलों ने भी दिखाया है।' इसमें कहा गया है, 'दिल्ली सरकार पुरजोर तरीके से इन रपटों को खारिज करती है और मीडिया के एक तबके द्वारा हताशा में लोगों के जेहन में में भ्रम पैदा करने के प्रयास की निंदा करती है।'
इससे पहले, अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने दावा किया कि जब प्याज की कीमत आसामान छू रही थी, दिल्ली सरकार ने इसे सस्ती दर पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोपों को खारिज करते हुए संकेत दिया कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो उसे 'बदनाम' करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर कहा, 'दिल्ली सरकार के ध्यान में यह बात आई है कि कुछ प्रिंट मीडिया में प्याज की खरीद कीमत के बारे में गलत, गुमराह और बदनाम करने वाली खबरें छपी हैं। इस रिपोर्ट को कुछ समाचार चैनलों ने भी दिखाया है।' इसमें कहा गया है, 'दिल्ली सरकार पुरजोर तरीके से इन रपटों को खारिज करती है और मीडिया के एक तबके द्वारा हताशा में लोगों के जेहन में में भ्रम पैदा करने के प्रयास की निंदा करती है।'
इससे पहले, अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने दावा किया कि जब प्याज की कीमत आसामान छू रही थी, दिल्ली सरकार ने इसे सस्ती दर पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्याज, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, प्याज का दाम, आरटीआई, Onion, Arvind Kejriwal, Onion Prices, Manish Sisodia